हमीरपुर मे उन्नीस छात्रों को पहुंचाया गया अपने घर
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 01 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश वासियो को अन्य प्रदेशो से उन्हें बुलाये जाने के लिये जहां प्रयासरत है वहीं प्रयागराज सहित अन्य प्रदेश के दूसरे स्थानो मे फंसे छात्रो व मजदूरो को उनके घरो तक पहुंंचाने के क्रम मे आज इलाहाबाद से 19 छात्रों को तहसील लाया गया । जहां तहसीलदार रामअनुज शुक्ला ने उनके परिजनो को बुलाकर घर पहुंचाया। इससे पूर्व कल 29 छात्र आये थे। जिन्हे जांचउपरान्त उनके घरो मे पहुंचाया गया था।
Comments