हमीरपुर में 13 खरीद केन्द्रो के माध्यम से 25072 कुन्टल ही सरकारी खरीद 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 05 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। गेंहू खरीद मे अभी तक तहसील क्षेत्र मे 13 खरीद केन्द्रो के माध्यम से 25072 कुन्टल ही सरकारी खरीद की जा सकी है। जबकि 7233 किसानो ने गेहू बिक्री के लिये अभी तक पंजीयन कराया है। उधर क्रय विक्रय खरीद केन्द्र मौदहा तथा मुस्करा सहकारी समिति मे कल बारदाने के अभाव मे खरीद प्रभावित हुयी। सबसे अधिक खरीद करने वाला खरीद केन्द्र मौदहा मण्डी स्थित आरएफसी मे 3500 कुन्टल गेहू की खरीद की जा चुकी है। जबकि पीसीएफ खरीद केन्द्र मे 3400 कुन्टल की खरीद हो सकी। गेहू खरीद केन्द्र मे बिंवार के किसानो की मांग पर स्थापित नये खरीद केन्द्र मे भी खरीदारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि किसानो के पजीयन धडाधड कराये जा रहे है। लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जिन्होने गेहू बोया ही नही और वह भी गेहू बिक्री के लिये पजियन करा रहे है। ऐस 1027 पजियन राजस्व विभाग ने सत्यापन के दौरान निरस्त किये।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर