हमीरपुर में 5 हजार रुपये सहित एक बाइक व मोबाइल की लूट पर एनसीआर दर्ज
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। एक वर्ष पूर्व बिवार थानान्तर्गत हुई 5 हजार रुपये सहित एक बाइक व मोबाइल की लूट पर थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डालकर लूट पर पर्दा डाल दिया था जबकि एक वर्ष बाद अब मौदहा पुलिस द्वारा बाइक पकड़े जाने की सूचना पर पीड़ित बाईक पाने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। हालांकि बरामद की गई बाइक के लुटेरे कोतवाली पुलिस के हाथ लगे है अथवा नही , यह सवाल अब भी बरकरार है।
घटना बिवार थानांतर्गत उमरी - बिवार मार्ग की है। पीड़ित महेश कुमार प्रजापति पुत्र जगभान निवासी गहरौली थाना मुस्करा द्वारा बताया गया कि वह पेशे से राजगीर मिस्त्री है । वह 13 जून 2019 की रात लगभग 1 बजे अपने घर की ओर जा रहा था तभी बिवार उमरी मार्ग पर बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने उसे रोक लिया व जमकर मारने पीटने के बाद जेब मे पड़े 5 हजार रुपये , एक मोबाइल व उसकी मोटर बाइक (यूपी 91 एम 2425) लूटकर फरार हो गए। अर्धमूर्छित हालत में उसे राहगीरों व पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । जहाँ उसका इलाज हुआ।
पीड़ित महेश प्रजापति द्वारा बताया गया कि घटना उपरांत उसने बिवार पुलिस को घटना से सम्बंधित तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों पर कार्यवाही की मांग की थी किन्तु थाना पुलिस ने मात्र एनसीआर दर्ज कर उसे टरका दिया था । बताया गया कि तब से अब तक न ही लूटी गई बाइक , मोबाइल और रुपये उसको मिले और न ही लुटेरों का पुलिस पता लगा सकी। हालांकि बीते माह मुस्करा थाने से दूरभाष पर उसे सूचना दी गई कि उसकी बाइक बरामद कर ली गई है जो मौदहा थाने में खड़ी है। किंतु उस समय रोजी रोटी की तलाश में हरियाणा में होने के चलते थाने नही जा सका था और अब थाने गया तो उसे यह कह कर टरका दिया गया कि गाड़ी सब इंस्पेक्टर अरविंद मौर्य द्वारा पकड़ी गई है उन्ही से मिलो।
किन्तु अथक प्रयास के बावजूद पीड़ित की मुलाकात सबइंस्पेक्टर से नही ही सकी। हालांकि लूट की घटना के बाद बिवार थाने में मात्र एनसीआर दर्ज होने के बाद बरामद बाइक के साथ कोतवाली पुलिस के हाथ लुटेरे लगे य नही अथवा एक वर्ष बाद उसे इंसाफ के बजाय सिर्फ बाइक मिलेगी अथवा बाइक पाने के लिए भी अब उसे कोतवाली के महीनों चक्कर काटने पड़ेंगे ,आदि सवालो के साथ पीड़ित आज कोतवाली से इंसाफ की आस लिए अपने घर को लौट गया।
वही उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि उन्हें फ़िलहाल मामले की जानकारी नही , एस आई से बातकर जल्द ही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments