हमीरपुर में 61 लोगों को शेल्टर होम से मिली बिदाई

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 04 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। स्थानीय मकरांव गांव स्थित सुन्दर लाल महाविधालय डिग्री कालेज मे क्वारण्टीन किये गये 61 लोगो को आज उन्हे बीमारी न होने की पुष्टि के बाद राशन सामग्री देकर उनके गांव को विदा कर  दिया गया है। तहसील दार रामअनुज शुक्ला ने बताया कि इस शेल्टर होम मे 25 मजदूर हरियाणा से आये थे जो तहसील व जिले के विभिन्न गांव के थे। जिन्हे डाक्टरी परीक्षण व सैम्पल लेने के बाद क्वारण्टीन किया गया था जबकि 10 मजदूर हैदराबाद से आये थे। इन्हे भी क्वारण्टीन किया गया था । इसके पूर्व भी विभिन्न बाहरी दूर दराज के प्रान्तो से आये मजदूर क्वारण्टीन थे। इस सभी की चिकित्सकीय जांच मे रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हे 10 किलो चावल , 10 किलो आटा, 2 किलो दाल , पांच किला आलू, व तेल सहित अन्य सामग्री देकर उन्हे उनके गांव को रवाना किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से सरीला के कुपरा, मध्य प्रदेश के चन्दला, तहसील के फत्तेपुरवा, पढोरी , बम्हरौली, आदि गांव के मजदूर थे। 




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया