हमीरपुर में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 20 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते.डाई पी ली।जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहांपर युवक का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी  रतन (18)पुत्र पप्पू ने किसी अज्ञात कारण के चलते डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिसे गंभीर हालत में परिजनो द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है लेकिन युवक इलाज कराने के नाटक कर रहा है और इलाज कराने से इन्कार कर रहा है।वहीं युवक की माता ने बताया कि युवक कल से गुमशुम रहा है और किसी से भी कोई बात नहीं कर रहा था।अब उसके डाई पीने का क्या कारण है अभी हमे इसकी जानकारी नहीं है।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी