हमीरपुर में अलग अलग मामलों मे चार लोगो का चालान
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 08 मई 2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। पारिवारिक विवाद मे दो भाईयों ने मिलकर तीसरे भाई संग की जमकर मारपीट, सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाडी ने तीनो को हिरासत मे लेकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया जहां से आज तीनो भाईयो का शान्ति भंग मे चालान कर दिया गया। कोतवाली मौदहा अन्तर्गत कपसा रोड स्थित कलन्दर पुरवा निवासी छोटे निषाद पुत्र राजू का उसी के भाई कमलेश व बाबू पुत्रगण राजू से किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। जो देखते ही देखते मारपीट मे बदल गया। विवाद बढता देख किसी ने डायल 112 को मामले से अवगत करा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 ने उक्त तीनो भाईयो को हिरासत मे लेकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया । जहां से आज तीनो भाईयो का शान्ति भंग मे चालान कर दिया गया। वही दूसरी ओर हैदरंगज निवासी राम औतार पुत्र गंगादीन भी शान्ति भंग मे चालान किया गया।
Comments