हमीरपुर में अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों मे बीते कुछ दिनो से हो रही फायरिंग की घटनाओं को लेकर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है।और इसी सक्रियता के चलते कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के एस.आई.रोहित कुमार ने गश्त के दौरान ग्राम परछा मे एक व्यक्ति से पूछताछ की।पूछताछ करने के बाद जब उक्त की तलाशी ली गई तो उक्त जुम्मू पुत्र कमरुददीन निवासी परछा के पास से एक अदद 315 बोर नाजायज असलहा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी को 3/25आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
Comments