हमीरपुर में अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों मे बीते कुछ दिनो से हो रही फायरिंग की घटनाओं को लेकर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है।और इसी सक्रियता के चलते कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के एस.आई.रोहित कुमार ने गश्त के दौरान ग्राम परछा मे एक व्यक्ति से पूछताछ की।पूछताछ करने के बाद जब उक्त की तलाशी ली गई तो उक्त जुम्मू पुत्र कमरुददीन निवासी परछा के पास से एक अदद 315 बोर नाजायज असलहा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी को 3/25आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी