हमीरपुर में बारदाना के अभाव से तहसील क्षेत्र के 13 मे से 7 केन्द्र ठप्प


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। सरकारी गेहू खरीद केन्द्र कोविड 19 के लाकडाउन की वजह से र्निधारित समय से  एक माह बाद सचालित किये गये और अब बारदाना के अभाव से तहसील क्षेत्र के 13 मे से 7 केन्द्र ठप्प हो जाने से किसानो को गेहू बिक्री के लिये मजबूरी मे औने पौने दाम पर गल्ला व्यापारियों को देना पड रहा है। अब 15 जून तक होने वाली खरीद के कुछ ही दिन अवशेष बचे है और कब बारिश शुरू हो जाये व खरीद ठप्प हो जाये , इससे भी किसान चिंतित है। फिरभी शासन व प्रशासन खरीद के लिये ठप्प पडे केन्द्रो मे बोरो का इन्तजाम नही कर पा रहा है। 
तहसील क्षेत्र के 8555 किसानो ने अपना गेहू बिक्री के लिये पजिंयन कराया। जिसमे 7 हजार 298 किसानो का पजिंयन सत्यापित हो गया। जबकि 1250 ऐसे किसानो का पजियन निरस्त किया गया है जिन्होने बिना गेहू बोये ही गेहू बिक्री के लिये खरीद केन्द्रो मे पजियन कराया था।



गेहू खरीद के मामले मे सबसे अच्छा प्रर्दशन एफसीआई ने किया है। वहीं कम खरीद के लिये बार बार होने वाले बारदाना के अभाव से जूझ रहे खरीद केन्द्र जहां पांच दिन से खरीद बन्द है। उनमे मौदहा पीसीएफ , मण्डी समिति स्थित क्रय विक्रय केन्द्र , यूपी एग्रो व रीवन स्थित सहकारी समिति खरीद केन्द्र तथा बिंवार स्थ्ति सरकारी खरीद केन्द्र, मुस्करा स्थित साधन खरीद केन्द्र तथा यहां के पीसीएफ मे खरीद पूरी तरह ठप्प पडी है। इसके बावजूद शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नही दे रहे । इतना ही नही इन केन्द्र मे खरीदे गये गेहू के दाम भी किसानो को देरी से मिल पा रहे है। और लाखो रूप्या आज भी किसानो का बकाया पडा है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर