हमीरपुर में बढ रही हैं खाते से पैसा गायब होने की घटनाएं

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 मई  2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कस्बे के एक युवक ने कोतवाली मौदहा मे खाते से आठ किस्तों में पैसा गायब होने की शिकायत दर्ज की है।कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना शुरू कर दी है।कस्बे के मथुरा मंदिर के पास के निवासी शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसका खाता कस्बे के एच.डी.एफ.सी.बैंक में है।लेकिन आज रात बारह बजे के बाद से ही उसके खाते से 410₹ की किस्त के हिसाब से आठ बार पैसा कट गया है।कस्बे में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है।उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी