हमीरपुर में बाइक गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बाइक गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मौदहा कस्बे के मराठीपुरा निवासी दिलीप (24)पुत्र धनीराम निवासी मराठीपुरा बाहर से आकर जब अपनी बाईक खडी कर रहा था तभी बाइक गिर गई।बाइक जिस स्थान पर गिरी वहां पर पहले से ही टीन पडी होने के कारण जहां बाइक गिरने से चोटें लगी तो वहीं टीन से भी कट जाने से गंभीर चोंटें आईं हैं।परिजनो द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा घायल हुए युवक का इलाज किया जा रहा है।
Comments