हमीरपुर में भट्टा मजदूर के 3 वर्षीय पुत्र पानी में डूब कर मोत 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिवार थाना क्षेत्र के बिगहना गांव निवासी एक भट्टा मजदूर के 3 वर्षीय पुत्र के पानी में डूब कर मौत होने से पूरे घर में कोहराम मचा है । सबसे बड़ी बात यह है कि जिस स्थान पर वह काम कर रहा था वहां के पानी के गड्ढे में डूबने से बेटे की मौत पर भट्ठा मालिक भी तरस नहीं खाया और मुनीम से लोडर मुहैया कराकर बेटे के शव के साथ परिवार को तत्काल गांव भेज दिया। गांव निवासी बाबू ने बताया कि उसी के गांव का ठेकेदार देशराज उसे व अन्य लोगों को घाटमपुर के निकट शिवनी गांव के इंडिया भट्टा में काम के लिए ले गया गया था। भट्टे में ईट पथाई के लिए थोड़ी थोड़ी दूर पर पानी के गड्ढे खोदे गए हैं।जबकि उसने अपनी झोपड़ी के पास गड्ढा करने को मना किया था। उस के मुताबिक बेटा केशु खेलते हुए गढ्ढे में चला गया ।जहां उसकी मौत हो गई ।घटना की सूचना मालिक को दी गई।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर