हमीरपुर में भीषण आंधी मे हुए हादसे में एक की मौत,एक घायल

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 12 मई  2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कल देर शाम कस्बे सहित पूरे जिले में चली भीषण आंधी तूफान और गरज के हुई झमाझम बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया तो वही हुए अलग अलग हादसों में एक की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायच निवासी वाजिद अली(65)पुत्र रजा मोहम्मद आंधी पानी में अपने बकरों को देखने छत पर गया है।


जो कि छत पर पडे टीन शेड के नीचे बंधते थे।जैसे ही वृद्ध छत पर पहुंचा वैसे ही तेज आंधी के कारण टीन शेड उड गया।जिस कारण टीन शेड का कोई राड वृद्ध के सर पर लग गया।जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनो द्वारा घायल को कस्बे के सरकी अस्पताल लाया गया।जहां से डाक्टरो द्वारा वृद्ध की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।लेकिन दुर्भाग्य से सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया।घर में हुई इस आकस्मिक मौत से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं दूसरे मामले में पडोसी जनपद महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र के गांव बरभौली निवासी मातादीन (52)आंधी के समय अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी एक टीन उडकर आई और इनके पैर को काट दिया।परिजनो द्वारा आनन फानन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एम्बुलेंस 1033 द्वारा घायल को कस्बे के सरकी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत में सुधार होता बताया जा रहा है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर