हमीरपुर में चोरी की तश्वीरें सीसीटीवी में कैद, चोर गिरफ्तार
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 04 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के कजियाना मुहल्ला स्थित ओरी मन्दिर के निकट एक बेकरी की दुकान से चोरी की घटना के मामले मे दुकान मे लगे सीसी टीवी कैमरो की मदद से ही चोरी करने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफतार कर उसके पास से चोरी का कुछ माल भी बरामद कर लिया।
ओरी मन्दिर पुराने डाकखाने के निकट सुनील शिवहरे जय भवानी ब्रदर्स बेकरी के नाम से केक , बिस्कुट आदि मैन्यूफैक्चुरिंग का काम किया जाता है। बीती देर रात इसका दरवाजे को तोड यहीं मथुरा मन्दिर के निकट का निवासी ओम प्रकाश सविता ने दुकान मे घुसकर कुछ नगदी व सामान चुरा लिया। लेकिन उसे यह ध्यान नही रहा कि दुकान मे सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है और पडोस का मामला है। सुबह दुकान मालिक ने जैसे ही दुकान का एक दरवाजा टेढा देखा वह अपनी दुकान पहुंच गया और देखा तो वहां पर नगदी व सामान चोरी हो चुके था। उसने सीसीटीवी कैमरे मे फुटेज देखे तो उसी का पडोसी चोरी के मामले मे कई बार जेल गया ओम प्रकाश सविता ही चोरी कर रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उसे आनन फानन गिरफतार कर लिया।
Comments