हमीरपुर में ईद मनी पर कोविद 19 की दहशत के साए में
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। ईद खुशियों का त्योहार है। लेकिन कोविद 19की दहशत के साए में इस की फर्जअदाएगी हुई। बड़ी ईदगाह में सात बजे ईद की नमाज होनी थी लेकिन वहाँ कोई एकत्र न हो सके इस लिए घोषित समय से पूर्व ही पेश इमाम हाफिज करामत उल्लाह साहब ने चार लोगों को नमाज पढ़ाई।इस के अलावा नौ और मस्जिदों जिन में चौधराना में मौलाना अताउर्रहमान ने नमाजे ईद की फर्ज अदाएगी की गई। इसी तरह अन्न आठ मस्जिदों मे ईद की नमाज की फर्जअदाएगी हुई।
न गले मिले और न ही हाथ।पूरे दिन ईद की खुशियों में मस्त रहने वाले बच्चे,जवाँ व महिलाएँ भी लाकडाऊन व 44डिगरी तापमान में घरों के अंदर ही परिवार के साथ दिन गुजारा और मोबाईल से ही सम्पर्क कर बधाईयाँ दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मस्जिदों के सामने और मुख्य मार्गों व चौराहों में पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडे भारी पुलिस बल के साथ बड़ी ईद गाह में सुबह से ही मौजूद थी।अपर जिलाधिककारी व अपल पुलिस अधीक्षक तथा उप जिलाधिकारी ने कस्बज मैं चौकसी बरत ते रहे। खास बात यह लही कि यह ईद बेहद सादगी से मनी मुल्क में अमन की दुआओं के साथ कोरोना से निजात की दुआए माँगी गईं।
Comments