हमीरपुर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से मजदूर के घर में आग

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। गैस सिलेंडर लीकेज होने से एक मजदूर के घर में आग लग गई देखते ही देखते घर का खपरैल धूं धूं कर जलने लगा जिससे गरीब की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया। बिवांर थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव निवासी धरमवीर सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह के घर में आज सुबह उसकी पत्नी किचेन में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लग गई जिसे देख वह वहां से अपने बच्चों को लेकर बाहर भाग खडी हुई और शोरशराबा मचाया तब मुहल्ले के लोग वहां एकत्र हुए और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग घर में फैल गई और घर का खपरैल जलने लगा जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी भी पहुंच गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक मजदूर की घर गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।
धरमवीर ने बताया कि वह  भूमिहीन है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता है आग लगने से उसके घर में रखी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। लेखपाल रामशेखर विश्वकर्मा ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे थे धरमवीर के घर में आग लगने से लगभग एक लाख रुपए का नुकशान हुआ है।





Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर