हमीरपुर में ग्राम विकास अधिकारी ने कोरोना के लक्षण पर विस्तार से जानकारी दिया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना महामारी की चपेट में पूरा देश है जिसके बचाव के चलते लाकडाउन 4 की शुरुआत हो चुकी है।लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी किए जा रहे हैं और उन्हें इस महामारी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
विकास खंड क्षेत्र के रोहारी गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज निगरानी समिति की बैठक ग्राम विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में गांव की निगरानी समिति के महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।इस दौरान कोरोना के लक्षण आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही बताया गया कि बाहर दूसरे राज्यों से आने वालों की पहले तो जांच कराई जाएगी अगर वह संक्रमित नही पाया जाता तो फिर वह अपने घर में 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा।साफ सफाई सहित सेनेटाइजर के उपयोग व मास्क लगाने की भी जानकारी दी गई और लोगों को कोरोना सम्बंधित विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रीती सिंह,ग्राम प्रधान रामविशाल, लेखपाल अवधनरेश पाल,ग्राम पंचायत सदस्य ब्रजेश ओझा, आशाबहू,कोटेदार,आंगनबाडी कार्यकत्री,सफाईकर्मी, प्रधानाध्यापक अमित त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
Comments