हमीरपुर में हेल्थ वर्कर्स ने कैंडल जला जताया विरोध
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 02 मई 2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। सरकार के कर्मचारियों के डी.ए. व अन्य भक्तों को फ्रिज किए जाने के विरोध में आज 1 मई मजदूर दिवस पर स्थानीय सरकारी अस्पताल परिसर में बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने कैंडल लेकर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार नहीं चेती तो लाक डाउन के बाद वह सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
1 मई जहां पूरी दुनिया मजदूर दिवस मनाती थी वही करो ना ना की विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी के चलते लाक डाउन की वजह से मजदूर अपनी मांगों को लेकर सामने आया है ।बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के प्रदेश इकाई के आह्वान पर आज यहां के सरकारी अस्पताल में संगठन के जिला अध्यक्ष रामजीवन सोनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने लाक डाउन का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी के साथ ही सरकार को चेतावनी स्वरूप हाथों में कैंडिल लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर कर्मचारी नेता किश्वर जहां, संतोष, मालती ,नगमा, पुष्पा ,किरण, हाजरा, कासिब महमूद, तारावती, अंजुम, शिव प्रताप सिंह व विमल कुमार आदि मौजूद थे।
Comments