हमीरपुर में  जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे सात लोगों पर मामला दर्ज

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 02 मई 2020, (अंकित गुप्ता), हमीरपुर। सिसोलर थाना क्षेत्र के भमई गांव में बीती देर शाम एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चटकने दोनों पक्षो से 5 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की सूचनाएं दर्ज कर इन्हें शांति भंग भंग के आरोप में गिरफ्तार कर चालान किया है।
पुलिस के अनुसार विवाद का कारण गांव सभा की जमीन पर लंबे समय से काबिज एक परिवार के बीच ही छप्पर बनाने के मामले को लेकर जम कर मारपीट की घटना हुई है। गांव निवासी किशना ने बताया कि वह 30 वर्ष पूर्व से ही गांव के निकट की जमीन पर आम के पेड़ लगाकर बगीचा तैयार किया और यही उसका खलियान पड़ता था उसने बताया कि था था उसका खलियान पड़ता था उसने बताया कि था उसने बताया कि भतीजा किशोरी लाल अब इसमें छप्पर डालकर जबरिया कब्जा करना चाहता था जिसे मना करने पर उसने व उसके परिवार वालों ने हमला किया और मारपीट की जिससे उनके छोटे आई हैं।
उधर किशना के भतीजे दूसरे पक्ष के किशोरी ने पुलिस में सूचना दर्ज कराई है कि उनकी पुश्तैनी जमीन है जिस पर वह हमेशा खलियान डालते चले आ चले आ रहे हैं और उनका निस्तार होता रहा है वह वहाँ पर छप्पर खड़ा करना चाहता था। जिस पर जबरन विरोध कर किशोरी व उसके पुत्रों ने उनको मारा पीटा पीटा इस संबंध में प्रथम पक्ष के किशना उसका पुत्र छेदी वर्मा व गरीबा तथा किशना की पत्नी जाहिरी पर  मामला मारपीट का दर्ज हुआ है हुआ है। जबकि दूसरे पक्ष के किशोरी लाल उसकी पत्नी प्रेमकली तथा उनके पक्ष के एक अन्य पर यह मामला दर्ज किया गया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी