हमीरपुर में जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 41,500 रुपये बरामद
शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के थाना राठ पुलिस द्वारा कस्बा राठ में सेना रोड पर खेतों में झाड़ियों के अंदर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से कुल ₹41,500 (मालफड़ 38,000+3,500जाम तलाशी)व 52 पत्ते ताश बरामद किए गए हैं। उक्त लोगों द्वारा लॉक डाउन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया जा रहा था। इस संदर्भ में थाने राठ में धारा 13G ACT व 188 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments