हमीरपुर में जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 41,500 रुपये बरामद

शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के थाना राठ पुलिस द्वारा कस्बा राठ में सेना रोड पर खेतों में झाड़ियों के अंदर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से कुल ₹41,500 (मालफड़ 38,000+3,500जाम तलाशी)व 52 पत्ते ताश बरामद किए गए हैं। उक्त लोगों द्वारा लॉक डाउन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया जा रहा था। इस संदर्भ में थाने राठ में धारा 13G ACT व 188 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया है।





Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया