हमीरपुर में खाना बनाते समय आग लगने से एक विवाहिता बुरी तरह झुलसी 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 06 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। हमीरपुर में गैस चूल्हे में खाना बनाते समय आग लगने से एक विवाहिता बुरी तरह झुलस गई जिसे परिजन आनन फानन कस्बे के सरकारी अस्पताल लाए जहां से चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। मौदहा कस्बे के हुसैनगंज मुहल्ला निवासी मुहीदउद्दीन की पत्नी रोशनी बानों (25) आज दोपहर में जब गैस चूल्हे में खाना बना रही थी तभी उसके कपडों में आग लग गई और धीरे धीरे आग पूरे शरीर में पकड गई और वह बुरी तरह झुलस गई यह देखते ही परिजन उसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए जहा से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी