हमीरपुर में लाकडाउन के पालन न करने पर नही मिलेगा पेट्रोल

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 08 मई  2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। लाकडाउन व कोरोना की रोकथाम के लिये जारी दिशार्निदेश का पालन करने से काफी हद तक इस पर लगाम लगाने मे कामयाबी मिली है। हालाकि जनपद हमीरपुर मे एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज ने मिलने से इसे ग्रीन जोन मे रखा गया है। किन्तु अपनी सुरक्षा अपने हाथ है यह कहते हुये आज कस्बे के रश्मि पेट्रोल पम्प के मालिक ने रवीन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा अपने कर्मचारियो को कोरोना से बचाव के लिये तैयार की गयी स्पेशल किट पहनवाकर पेट्रोल भरवाया जा रहा है । इतना ही नही फिलहाल कस्बे का एक मात्र यही एक ऐसा पेट्रोल पम्प है जहां से बिना मास्क लगाये ईधन भरवाने वालो को उल्टे पांव लौटाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा मजदूर हमारी धरोहर है, इनकी सुरक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी