हमीरपुर में लगातार पराली जलाई जा रही है
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 09 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। सरकार का ध्यान कोरोना महामारी से निपटने पर लगे होने की वजह से किसान पराली जलाने पर आपराधिक मुकदमे व जुर्माने के प्रावधान होने के बावजूद इसे नजरअंदाज कर रहा है और लगातार पराली जलाई जा रही है। जिससे न सिर्फ पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बल्कि खेत के जीवांश जो पैदावार बढ़ाते हैं हैं उनको जलाने के साथ ही ही के साथ ही ही कितने ऐसे जीव जंतु जो आग की चपेट की चपेट में आकर जलते हैं वहीं इससे निकट के गांव में भी आग लगने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता ।
आज दोपहर कम्हरिया गांव की ओर जिस तेजी से पराली की जलती हुई आग आरही है। वह 2 किलोमीटर शायर गांव के निकट नहर के किनारे से खेत में पराली खेत में लगाई गई आग में लगाई गई आग लंबे क्षेत्र में फैल चुकी है ।जिसके बुझाने के प्रयास देर शाम तक फायर ब्रिगेड व ग्रामीण कर रहे हैं ।फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया।
Comments