हमीरपुर में लम्बे इंतजार के बाद शुरू हुआ दलहन ,तिलहन खरीद 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार क्षेत्र के किसानो की समस्या का समाधान हो गया है।जब आज कस्बे मे खुले दलहन खरीद केंद्र मे किसानो की फसल की उपज की तौल शुरु हो सकी।बताते चलें कि सरकारी खरीद केंद्र में क्षेत्रीय किसान अपनी दलहन और तिलहन की उपज बेचने के लिए इंतजार कर रहे थे।और सरकारी समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचना चाहते थे।जबकि बुण्देल खण्ड की जलवायु को देखते हुए इस क्षेत्र में रबी की फसल जल्दी तैयार हो जाती है।लेकिन इसबार कोरोना के कारण गेंहू खरीद केंद्र समय से नही खुल सके जबकि दलहन खरीद केन्द्र भी काफी विलम्ब से खोला गया है।जिसके चलते इसबार क्षेत्र में आई रुक रुक कर आंधी और बारिश के कारण किसानो ने अपनी उपज को सीधे मंण्डी न लाकर अपने घरो मे ले जाना ही उचित समझा था।बताते चलें कि इसबार सरकार ने चना के लिए 4875₹/प्रति कुंतल,मसूर के लिए 4800₹/कुंतल और सरसों के लिए 4425₹/कुंतल की दर से समर्थन मूल्य घोषित किया है।वहीं केंद्र प्रभारी रवि शिवहरे ने बताया कि खरीद आरंभ हो गई है।और हम किसानो को पानी,छांव और भी तमाम तरह की सुविधाएं देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।और सभी किसानो की उपज का मूल्य सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।ताकि किसी किसान को भी परेशानी नहीं हो।और खरीद केंद्र के आज पहले दिन एक किसान की बीस कुंतल चने की फसल की उपज की तौल की गई है।





Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर