हमीरपुर में मां बेटी के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, एक गिरफ्तार
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 06 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मौदहा मे अपनी पत्नी व पुत्री के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज रात वह भूसा डालने हमीरपुर के पास एक गांव में गया था।घर पर उसकी पत्नी व दो पुत्रियां अकेली थी।तभी सभी के सो जाने के बाद देर रात गांव के ही पंकज पाल पुत्र रामप्रकाश पाल।और गुरुवा पाल पुत्र लल्लू पाल मेरे घर की दीवार फांदकर अंदर आ गए और घर में सो रही मेरी पत्नी और पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके गुप्तांगों मे हाथ फिराने लगे।ऐसी हरकत जान कर जब मेरी पत्नी की आंख खुलगयी तो दोनों युवक किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने आरोपी पंकज पाल को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी गुरुवा पाल फरार होने मे कामयाब हो गया है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।
Comments