हमीरपुर में मारपीट, हरिजन एक्ट का मामला दर्ज

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 मई  2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहय्या निवासी एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्व मारपीट करने के साथ ही गालीगलौज और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने की गुहार लगाई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कथहय्या निवासी रामकांती पत्नी गोरेलाल ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही बडेलाल पुत्र बाबू,बडेलाल की पत्नी नाम अज्ञात,सुरेश,राजेश पुत्रगण बडेलाल व राजेश की पत्नी नाम अज्ञात ने मेरे साथ गालीगलौज और मारपीट करने के साथ ही जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया।कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त सभी लोगों के विरुद्ध धारा 147/323/504/506 और एससी.एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी