हमीरपुर में महिला ने लगाई न्याय की गुहार
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 12 मई 2020, (विश्वबीर),हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर मे घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के छिमौली डेरा की निवासिनी रामबाई पत्नी रामपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि आज दोपहर लगभग दो बजे उसके गांव का ही जगन्नाथ पुत्र लक्ष्मी केवट उसके घर के अंदर घुस था तभी उसकी लडकी ने उसे देख लिया जब उसकी बेटी ने उससे बताया तब वह उसके पास पहुंची तो उक्त युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गाली गलौज करते हुए वहां से भाग खडा हुआ।जब महिला ने युवक के पिता से इसकी शिकायत की तो उसके पिता ने भी उसे भला बुरा कहा।पीडित महिला ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Comments