हमीरपुर में महिला ने ससुराली जनो के विरुद्ध सौंपी तहरीर

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। प्रदेश सरकार महिला उत्पीडन रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है और उनका पालन भी हो रहा है।लेकिन इन सब के बावजूद समाज से महिला अपराध कम होने का नाम नही ले रहे हैं।कोतलाली क्षेत्र के ग्राम गुसियारी निवासी शहर बानो.पत्नी जहीर खान ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थिया के ससुराजी जन आये दिन उसे दहेज के लिए प्रताडित करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं।और इसी बात को लेकर दिनांक 18/05/2020 को सुबह करीब साढे आठ बजे मेरे जेठ ,सास ,ननद सहित तमाम लोग आये और गालीगलौज के साथ ही मारपीट कर मेरे कपडे फाड दिए।पीडिता ने बताया कि इसके पहले भी वह कोतवाली में शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन कोतवाली पुलिस की सख्ती के चलते उनके हौसले बुलंद हैं।पीडिता ने बताया कि यदि मेरे ससुराली जनो कदीर खान पुत्र जहांगीर,शकील खान पुत्र बउरा,अंजुम पत्नी बउरा,सहारा परवीन पत्नी कदीर खान,व जुल्लो पत्नी जहांगीर के विरुद्ध पुलिस द्वार कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो उक्त लोगो द्वारा मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी