हमीरपुर में महिला ने ससुराली जनो के विरुद्ध सौंपी तहरीर

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। प्रदेश सरकार महिला उत्पीडन रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है और उनका पालन भी हो रहा है।लेकिन इन सब के बावजूद समाज से महिला अपराध कम होने का नाम नही ले रहे हैं।कोतलाली क्षेत्र के ग्राम गुसियारी निवासी शहर बानो.पत्नी जहीर खान ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थिया के ससुराजी जन आये दिन उसे दहेज के लिए प्रताडित करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं।और इसी बात को लेकर दिनांक 18/05/2020 को सुबह करीब साढे आठ बजे मेरे जेठ ,सास ,ननद सहित तमाम लोग आये और गालीगलौज के साथ ही मारपीट कर मेरे कपडे फाड दिए।पीडिता ने बताया कि इसके पहले भी वह कोतवाली में शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन कोतवाली पुलिस की सख्ती के चलते उनके हौसले बुलंद हैं।पीडिता ने बताया कि यदि मेरे ससुराली जनो कदीर खान पुत्र जहांगीर,शकील खान पुत्र बउरा,अंजुम पत्नी बउरा,सहारा परवीन पत्नी कदीर खान,व जुल्लो पत्नी जहांगीर के विरुद्ध पुलिस द्वार कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो उक्त लोगो द्वारा मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर