हमीरपुर में मजदूर दिवस पर एक दूसरे को दी बधाइयां

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 02 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। विश्व मजदूर दिवस  पर आज लाकडाउन के बीच ही मजदूर संगठनों ने एक दूसरे को बधाइयां को बधाइयां देते हुए इसके इतिहास को याद किया ।स्थानीय जन सेवा समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद प्रजापति व सचिव जमाल मंसूरी तथा इसके अन्य पदाधिकारी और सभासद भोला प्रसाद कुटार व रमेश सोनी आदि ने मोबाइलों के माध्यम से एक बैठक कर मजदूरों को बधाइयां देते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में जब यह महामारी जानलेवा है। इसके बावजूद भी हमारा मजदूर कर्मचारी सड़कों पर उतरकर कोई सफाई का कार्य अंजाम दे रहा है तो कोई अन्य जिम्मेदारियां निभा रहा है। इस पर भी सरकारें उनके डी.ए.व अन्य भक्तों को फ्रीज करने के साथ ही वेतन में भी कटौती करना चाहती है। जो बेहद दुखद है भले ही सरकार और पूरा विश्व आर्थिक संकट से गुजर रहा हो।  लेकिन उन पर मजदूरों के हकों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और जो पूजीपति व्यक्ति सरकारों के चाटुकारिता के साथ अरबों रुपए के मालिक बन बैठे है उन पर कर लगाने के साथ ही अन्य सहयोग लेकर उन मजदूरों और गरीबों की मदद होनी चाहिए जो बेरोजगार हो चुके हैं और अपने घरों में बंद है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर