हमीरपुर में नहर किनारे एक नवजात शिशु की लाश मिली 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 06 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी और भरखरी गाँव के बीच मे तालाब के पास नहर किनारे एक नवजात शिशु जिसकी उम्र लगभग 6 महीने बताई जाती है अभी तक ये पुष्टि नही हो पाई की वो बच्चा किसका है और किसकी की हुई ये गंदगी है । इसकी खबर एक भैंस ले जा रहे व्यक्ति को लगी तो उसने तुरंत ग्रमीणों को सूचित किया तभी वही खड़े एक युवक ने 112 को कॉल कर सूचना दी तो पुलिश ने पहुच कर वहां का जायजा लेकर उस नवजात लाश को अपने कब्जे में ले गयी।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी