हमीरपुर में नही रुक रही हैं पराली जलाने की घटनाऐ़
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 08 मई 2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। पराली स्वम जल रही है अथवा चोरी छिपे जलाई जा रही है यह तो जांच का विषय है किन्तु क्षेत्र मे लगातार पराली जलने के मामले सामने आ रहे है। तेज हवाओ के बीच सुलगती पराली जहां प्रदूषण बढाती है वहीं इसकी चिंगारी से गांव की बस्तियों को भी सुलगने का खतरा मंडराता रहता है। आज दोपहर बिवांर थाना क्षेत्र के एक खेत मे पराली जलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसे सूचना पर मौके पर पहुंचे फायल ब्रिगेड की गाडी ने बुझाते हुये किसी बडी घटना को टाल दिया। हालाकि खेतो मे लगातार सुलग रही पराली कब ग्रामीण क्षेत्र मे आर्थिक बडा नुकसान पहुंचा दे यह कहना नही जा सकतो। पराली सुलगने के लगातार बढते मामलो को प्रशासन गम्भीरता से लेकर दोषियो पर कार्यवाही करे यही ग्रामीणो ने मांग की है।
Comments