हमीरपुर में निगरानी समिति की बैठक हुई
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 09 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। निगरानी समिति की बैठक हुई नगर पालिका मीटिंग हॉल में इसकी अध्यक्षता चेयरमैन रामकिशोर श्रीवास ने की इस मौके पर समिति के सदस्य व अधीक्षक डॉ अनिल सचान एबीएसए संजय कुमार सप्लाई स्पेक्टर अधिशासी अधिकारी व टीचर सभासद सभी मौजूद रहे और होम कोरेंटिन बाहर से आए लोगों और करोना कैसे फैलता है के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
Comments