हमीरपुर में नोडल अधिकारी ने किया कम्युटी किचेन का निरीक्षण

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 13 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। देश में चल रही भीषण महामारी कोविड 19 को लेकर सरकार कितनी सतर्कता बरत रही है कि आये दिन अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था देखी जा रही है।आज इसी सिलसिले में नोडल अधिकारी नंनलाल ने कस्बे के बाहर मंकराव मे बने शेल्टर होम और बीआरसी मे चल रहे कम्युनिटी किचेन सहित कस्बे का निरीक्षण किया।वहीं निरीक्षण में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व मे बन रहे भोजन में कददू की सब्जी और चावल मे संयोजन नही होने के कारण नाराजगी जताई।साथ ही शौचाचय की गंदगी को लेकर भी अधिकारी ने अपने तेवर दिखाए।और किचेन को दोनो पहर सैनेटाईज करने की बात भी कही।इस दौरान उनके साथ एसडीएम मौदहा अजीत परेश,क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय,तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला,खण्ड शिक्षा अधिकारी मौदहा संजय कुमार,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राजेश कुमार सहित नगर पालिका मौदहा की टीम मौजूद रही।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी