हमीरपुर में पूर्व हाकी ओलंपियन खिलाड़ी के निधन पर किया शोक व्यक्त


शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के बड़ी फिल्ड मे पूर्व खिलाड़ी  लीजेंडरी हाकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर का 96 वर्ष की उम्र मे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसमे आज कस्बे के बड़ी फिल्ड मे मौदहा हाकी टीम के कोच हामिद हुसैन सहित चार खिलाड़ियों ने फिल्ड जाकर लाकॅडाउन व शोशल डिस्टेंस का पालन कर दो मिनट का मौन धारण किया और हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की। इस मौके पर मौदहा हाकी टीम के कप्तान अबरार अहमद, वीर यादव, असद अलीग, आफताब मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी