हमीरपुर में विधुत तारों से गिरी चिंगारी के चलते किसान को लगभग 3 लाख की आर्थिक क्षति 


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बोरवेल परिसर मे बने आवास मे आज दोपहर विधुत तारों से गिरी चिंगारी के चलते किसान सहित बटाईदार को लगभग 3 लाख की आर्थिक क्षति हुयी है। यहां रखा गेहू, लाही, भूसा व नगदी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं किसान सहित बटाईदार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है। 



घटना मौदहा क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया की है। बताया गया कि हमीद पुत्र जहूर अहमद के बोरवेल स्थित परिसर मे बटाईदार बैजनाथ आवास बनाकर रह रहा थ। बैजनाथ ने बताया कि वह खेतो मे मजदूरी के साथ किसानो से खेत भी बटाई मे लेकर जीविका चलाता है। उसके तीन पुत्र व पत्नी भी इसी काम मे उसका हाथ बटांते हुये इसी आवास मे रहते है। आज दोपहर बोरवेल को गये विधुत तारो मे हुयी शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी उसके आवास मे गिरी जिसके चलते आवास मे रखा लगभग 40 कुन्टल गेहूं, 5 कुन्टल लाही व 50 हजार की नगदी सहित भारी तादाद मे भूंसा जलकर राख हो गया। वहीं बोरवेल के मालिक हमीद के भाई द्वारा बताया गया कि आग लगने से यहां खडी गाडी, बोरवेल के पाईप व बटाईदार के पास रखी 20 हजार की नगदी जलकर राख हो गयी। बताया गया कि बीते तीन दिन पहले भी उनके घर मे इसी प्रकार अचानक आग लगने से उनकी लाखो की क्षति पहले भी हो चुकी है। किसान सहित बटाईदार बैजनाथ ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर