हमीरपुर में युवक ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 04 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी एक युवक के नलकूप मे बीती देर रात फायरिंग की घटना से हडकम्प मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर आज सुबह पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया और यह मामला दर्ज कर लिया। 
निकट के परछठ गांव निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र जुगल यादव ने बताया कि पडोसी अरतरा गांव निवासी राजू शिवहरे का नलकूप अरतरा परछछ गांव के बीच मे है। बीती रात लगभग 10 बजे नलकूप के निकट सडक की पुलिया पर वह बैठा था तभी मामूली विवाद के साथ ही राजू ने अपने नलकूप से कटटा लाकर उसके सीधे फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बचा। रात मे फायर की आवाज सुन और लोग भी वहा आ गये। इस मामले की सूचना रात मे ही पुलिस को दी गयी। आज सुबह कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज करते हुये गांव से ही राजू को गिरफतार कर लिया। हालाकि गिरफतारी की पुष्टि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने नहीं की। 




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया