हेलो ने इन-एप एजूटेनमेंट प्रॉपर्टी “HeloLivePeMilo” की घोषणा किया 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 08 मई  2020, नई दिल्ली। इंटरैक्टिव मीडियम्‍स के जरिये सितारों और प्रशंसकों के बीच घनिष्‍ठ जुड़ाव की सुविधा देने के लिए, भारत के अग्रणी क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म हेलो ने आज “Helo Live Pe Milo” को लॉन्‍च किया है। एजूटेनमेंट श्रेणी में यह अपनी तरह की पहली इन-एप प्रॉपर्टी है, जहां प्‍लेटफॉर्म इंडस्‍ट्री के साथ एक्‍सक्‍लूसिव भागीदारी के जरिये यूजर्स को 15 अलग-अलग भाषाओं में मनोरंजक और शिक्षाप्रद/सीखने की पहल के ढेरों विकल्‍प उपलब्‍ध कराएगा।  



#HeloLivePeMilo प्रॉपर्टी की अवधारणा को यूजर्स को फूड, कॉमेडी, म्‍यूजिक, एजूकेशन, फि‍टनेस आदि सहित सभी शैलियों के सितारों, प्रभावी व्‍यक्तियों और रचनाकारों के साथ सीधे जुड़ने के लिए वन स्‍टॉप डेस्‍टीनेशन के रूप में तैयार किया गया है। किसी भी आगामी लाइव सेशन का आनंद लेने के लिए हेलो यूजर्स #HeloLivePeMilo पेज पर लिस्‍टेड सेशन में से अपनी रुचि के किसी भी सेशन की सदस्‍यता प्‍लेटफॉर्म द्वारा प्रस्‍तावित अपनी पसंदीदा भाषा में आसानी से ले सकते हैं।  इन कार्यक्रमों का लुत्‍फ हेलो पर 7 मई 2020 से लेकर 12 मई, 2020 तक उठाया जा सकता है। 
#HeloLivePeMilo के लॉन्‍च पर बोलते हुए, चंदिता नांबियार, हेड ऑफ एंटरटेनमेंट, हेलो ने कहा, “हेलो में, यह हमारा निरंतर प्रयास है कि प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाया जाए और उन्‍हें विशेष सामग्री प्रदान की जाए। #HeloLivePeMilo उस दिशा में एक रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्‍य इंटरैक्टिव लाइव सेशन के जरिये पेशेवर तरीके से निर्मित मनोरंजक और ज्ञानवर्धक सामग्री को उपलब्‍ध करवाकर यूजर्स के अनुभव में और वृद्धि करना है।  इस पहल के माध्‍यम से हम लोगों को उनकी रुचि की श्रेणियों में अपने पसंदीदा हस्तियों और प्रभावी लोगों द्वारा बहुभाषी सामग्री के रोमांचक अनुभव के लिए ‘हेलो पर एक साथ आने’ के लिए प्रोत्‍साहित कर रहे हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर