कोरोना महामारी के दौर में निम्न वर्ग के साथ-साथ मध्यमवर्ग भी परेशान : विपिन

शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 मई 2020, नई दिल्ली। आज सारा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं भारत में लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन इस महामारी के दौर में निम्न वर्ग के साथ-साथ मध्यमवर्ग भी परेशानियों से जूझ रहा है। सामाजिक संस्थाएं अपना पूरा प्रयास कर रही है कि सभी जरूरतमंदों को राशन और भोजन उपलब्ध हो जाए। 



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी भोजन की सेवाएं पहले दिन से ही चल रही है और लॉक डाउन के अंतिम दिन तक चलती रहेंगी। आज हमने लगभग 1200 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। जिसमें एडवोकेट सुधीर कुमार मित्तल ने अपना सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि आज एडवोकेट सुधीर कुमार मित्तल के पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि है। लेकिन लाक डाउन के चलते, सुधीर कुमार मित्तल चाहते हुए भी कुछ भी नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि अग्रवाल मित्र मंडल के सहयोग से ही यह कार्य पूर्ण किया जाए, क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अग्रवाल मित्र मंडल के  सदस्य.  सुधीर कुमार मित्तल, बलराज गोयल, रवि गर्गेश, प्रशांत गोयल, नवनीत गुप्ता, मनोज बृजवासी, पुनीत गर्ग, अनिल गुप्ता जी, विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता जी विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर