कोरोनावायरस को लेकर नई चिंताओं के बीच सोने की कीमतों ने की रिकवरी

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 12 मई 2020, नई दिल्ली। दुनिया भर की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं धीमी गति से हालात सामान्य होने और उत्पादन व विनिर्माण गतिविधियां फिर तेज होने की उम्मीद कर रही हैं। हालांकि, स्थिर, मंदी जैसी परिस्थितियों से दूर होने पर सर्दियों में कोरोनावायरस के मजबूती से लौटने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
पिछले हफ्ते स्पॉट गोल्ड की कीमतें 1.2 प्रतिशत तक बढ़ गईं क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं से कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने सोने की कीमतों में वृद्धि का समर्थन किया। इस महामारी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। 21 मार्च 2020 के बाद से अब तक करीब 33 मिलियन बेरोजगार हुए हैं। दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं के सर्वेक्षण से पता चलता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग सकता है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया