लॉक डाउन के साथ साथ चलती रहेंगी भोजन की सेवाएं : विपिन अग्रवाल

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 08 मई  2020, नोएडा। आज सारा देश कोविड-19 यानी कोरोना महामारी से पीड़ित है और लॉक डाउन घोषित होने की वजह से घरों में रहने को विवश। अच्छी बात यह है कि नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में लगी है।
अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन क्या सोच कर दी है। क्या अब सोशल डिस्टेंशन का पालन हो पाएगा, गरीब मजदूर आदमी जिसके पास कुछ पैसे रखे भी होंगे अब वह शराब पीकर उन पैसों को बर्बाद कर देगा और क्या गारंटी है कि अब घरो में घरेलू हिंसा नहीं होगी। यह फैसला किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है।
जहां निम्न और मजदूर वर्ग काम ना मिलने की वजह से परेशान था और भोजन के लिए लोगों के आगे हाथ फैलाने को मजबूर था। ऐसे समय में क्या यह सरकार का फैसला सही होगा। क्या शराब से ज्यादा जरूरी चीजें नहीं है आम आदमी के जीवन के लिए। यह तो भला हो सामाजिक संस्थाओं का जो भोजन की व्यवस्था में दिन-रात लगी है। हमारी संस्था अग्रवाल मित्र मंडल भी लॉक डाउन के पहले दिन से ही भोजन की सेवा में लगी है जो आज तक निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगी। आज हमारी संस्था द्वारा लगभग 1200 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई जो कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भिजवाया गया और अग्रसेन भवन पर आने वाले लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य  सुधीर मित्तल बलराज गोयल वरुण सिंह रोहतास गोयल विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता जी विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर