लॉकडाउन 4 एक नए रूप में लोगों के सामने होगा : विपिन अग्रवाल

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 16 मई 2020, नॉएडा । सारा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और गर्मी ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वही लोग डाउन घोषित होने की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। लॉक डाउन का इतना लम्बा समय बीत चुका है कि अब आम लोग भी परेशानी का सामना कर रहे। अच्छी बात यह है कि शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाएं अपनी सेवाएं निरंतर दे रही है और जरूरतमंदों तक राशन और भोजन पहुंचा रही है।



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहां है कि लॉकडाउन 4 एक नए रूप में लोगों के सामने होगा। उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री 17 मई तक विचार करके अवगत कराएं कि वह क्या चाहते हैं। विपिन अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण और शहरी लोग उम्मीद लगाए बैठे है कि अब आम जनजीवन सामान्य हो जाएगा। लेकिन 18 मई को क्या होगा यह तो 18 मई को ही पता चलेगा। जरूरतमंदों के लिए हमारी भोजन की सेवाएं तो निरंतर चल रही हैं। आज भी हमने लगभग 1200 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जोकि शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया गया और अग्रसेन भवन पर आने वाले लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया। अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य  अशोक गोयल, रोहतास गोयल ,अनिल गुप्ता, पूनम सिंह,  विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय पंडित एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर