पत्रकार बंधू की सुचना पर दिव्यांग को मदद किया
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 मई 2020, नोएडा। नोएडा सेक्टर 93 के पास से एक पत्रकार मित्र का फोन आया कि एक दिव्यांग जो कई दिनों से परेशान है और उसे राशन की आवश्यकता है। फोन आने के बाद हमने उसको 93 गेझा गांव की मदर डेरी के पास खड़े होने को कहा कुछ समय बाद सूचना के आधार पर हम वहां पहुंचे वहां एक दिव्यांग खड़ा हुआ हमारी इंतजार कर रहा था हमने उसको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई मैंने कहा कि राह चलते हुए किसी व्यक्ति ने आपको फोन किया था वह व्यक्ति कोई और नहीं नोएडा का एक पत्रकार भाई थे। उस दिव्यांग ने पत्रकार मित्र का माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी का और मेरा धन्यवाद किया कहा कि आप ने मेरी जरूरत को बहुत ही शीघ्र पूरा किया है।
Comments