पिता के साथ सब्जी बेचने वाला हिमांशु बना स्टेट टॉपर


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 मई 2020, (विनोद तकिया वाला),पटन। मेहनत का फल मीठा होता है ,यह कहावत तो आप ने सुना होगा। यह कहावत आज बिहार राज्य के रोहतास जिले के एक किसान के बेटे हिमांशु ने सच कर दिखा है पिता के साथ सब्जी बेचने वाला हिमांशु बना स्टेट टॉपर, बिहार मैट्रिक बोर्ड ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें रोहतास के हिमांशु राज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं. हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्हें 481 नंबर मिले हैं. टॉपर बनने के बाद हिमांशु ने कहा कि कोचिंग के साथ पापा भी पढ़ाई कराते थ। घर में 14 घंटे की पढ़ाई करते थे. जिसके बाद आज वह टॉप आए ह।  हिमांशु ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। इसको लेकर वह आगे भी कड़ी मेहनत करेंग। 
बातचीत में हिमांशु ने कहा कि पापा किसान है. वह दूसरे के खेत लेकर खेती करते हैं. कई बार तो पढ़ाई के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी भी हुई, लेकिन किसी तरह से पढ़ाई जारी रह। हिमांशु ने कहा कि वह कई बार अपने पिता के साथ बाजार में सब्जी भी बेचा करते थे. जिससे पिता की मदद हो सके. इनके बाद वह पढ़ाई पूरे मन से पढ़ाई करते थे. यही कारण है  कि आज टॉप आया हूं. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है. हिमांशु रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुगंज का स्टूडेंट है। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर