राशन की व्यवस्था कर उन तक पहुंचाई : अनुज पांडे

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 12 मई 2020, नौएडा। कोरोना के संकट काल आज भारत समेत सम्पूर्ण विश्व पीडित है, खासकर प्रवासी मजदूर ,कल कारखाने ,व्यापार बन्द हौने के कारण नित्यप्रति काम करने वाले श्रमिको को अपनी परिवार के जीवन यापन मे बहूत विषम प्रस्थिति से गुजरना पड़ रहा है, हालाकि विपत्ति के इस दुखद घंडी मे मदद करने वाले मानवता के पुजारी वन कर आते है इनमे आज श्री अनुज पांडे और जीशान जी के द्वारा कुछ मजदूरों की सरफाबाद सेक्टर 72 में भूखे रहने की खबर मिली हम लोगों ने अपने प्रयास के द्वारा मजदूर भाइयों के लिए तुरंत राशन की व्यवस्था कर उन तक पहुंच जाए इसमें तकरीबन 15 परिवार रहे जो सामग्री थी उसमें 3 किलो चावल 3 किलो आटा एक बोतल सरसों का तेल चाय की पत्ती 1 किलो चीनी नमक खाने में डालने वाले मसाले आदि शामिल थे, प्रवासी मजदुरों ने राहत सामग्री के लिए राकेश जी समेत सम्पूर्ण दाताको को दिया।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर