सीटू के आव्हान पर घर-घर से उठी आवाज थाली,ताली,फूल नहीं सुरक्षा और बीमा

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 मई 2020, नोएडा। नोएडा, सी.आई.टी. यू. ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अगली कतारों में शामिल डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी, बिजली- पानी, कर्मी बैंक कर्मचारी, स्कीम वर्कर्स आंगनवाड़ी/ आशा कर्मियों समेत सभी फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण तथा अन्य सुविधाओं की मांग के साथ ही श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव वापस लेने आदि मुद्दों पर 14 मई 2020 को पूरे देश में मांग दिवस मनाने का आह्वान किया।



उपरोक्त आह्वान के तहत सीटू जिला गौतम बुद्ध नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं, सदस्य, आम मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में मांगों की तख्तियां और नारों के साथ मांग दिवस मनाया सीटू के आह्वान पर  घर घर से उठी आवाज मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश मत करो! लॉक डाउन के दौरान बंद हुए उद्योगों को पुनः चालू करो! ठेका प्रथा खत्म करो! स्थाई नौकरी का प्रबंध करो! महामारी से लड़ने को हम तैयार परंतु सुरक्षा हमारा अधिकार! ताली थाली फूल नहीं बेहतर सुविधाएं दो! कारपोरेट पर मेहरबानी बंद करो हमारी सुरक्षा का प्रबंध करो! समय पर वेतन जोखिम भत्ता जरूरी! कोरी लफ्फाजी बंद करो सुरक्षा उपकरणों का प्रबंध करो! लोगों की जान बचाना हमारा काम हमारी जान बचाना सरकार का काम! असली मुद्दों पर काम करो पीपीआई किट का इंतजाम करो! बीमा कवरेज जोखिम भत्ता सबको दो सबको दो! हम भारत के नागरिक किसी धन्ना सेठ के गुलाम नहीं महंगाई पर रोक लगाओ! सभी परिवारों को प्रत्येक माह रुपया 7500 आर्थिक सहायता देना सुनिश्चित करो! सरकारी आदेश के बावजूद वेतन नहीं देने वाले मालिकों को सजा दो! यह देश हमारा आपका नहीं किसी के बाप का! रोज 12 घंटे काम का फैसला वापस लो! फूलों की वर्षा नहीं सुरक्षा और बीमा चाहिए! श्रम कानूनों को खत्म करने वाले सभी अध्यादेश वापस लो वापस लो! प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का इंतजाम करो! सभी जरूरतमंदों को मुफ्त राशन/ भोजन तुरंत मुहैया कराओ! ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस कर्मियों को 5 लाख का हर्जाना दो! कोविड-19 में लगे सभी ठेका व स्कीम कर्मियों को हर महीने अतिरिक्त 25000 रुपया का इंसेंटिव दो! ड्यूटी पर कार्यरत सभी फ्रंटलाइन कर्मियों को 50 लाख का बीमा मुहैया कराओ और कर्मचारियों के परिवार सदस्यों का इलाज का प्रभाव प्रावधान करो आदि नारों के साथ जनपद के विभिन्न गांवों सैकड़ों मज़दूर बस्तियों में मांग दिवस मनाया गया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर