सिप्ला ने कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सिलीगुड़ी को दिया अपना सहयोग

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 16 मई 2020, सिलीगुड़ी। सिप्ला लिमिटेड ने आज उन कई पहलों की घोषणा की है, जो उसने सिलीगुड़ी में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये की हैं। कंपनी ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये का ‘केयरिंग फॉर लाइफ’ कोविड-19 समर्पित फंड लॉन्च किया था, ताकि उन कई तात्कालिक और लंबी अवधि के राहत कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके, जिनकी जरूरत इस संकट से उबरने के लिए देश को है। कंपनी देश भर में किए जा रहे अपने राहत प्रयासों के माध्‍यम से, पहलों पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है। इन पहलों का काफी असर देखा गया है और इसने कई लोगों तक पहुंच बनाई है। सिलीगुड़ी में, कंपनी के प्रयास मुख्‍य रूप से इसके कर्मचारियों और बुनियादी जरूरतों तक कम पहुंच रखने वाले वंचित समुदायों की सुरक्षा और सेहत पर लक्षित हैं।



कर्मचारियों की देखभाल :
सिप्ला सिलीगुड़ी ने एक विशेष कोविड-19 कार्यबल के माध्‍यम से एक प्रभावी प्रणाली बनाई है जिसमें अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विभिन्‍न पहलुओं को शामिल किया है। कंपनी सुविधा परिसर, कर्मचारी परिवहन वाहनों और गुड्स कैरियर्स की लगातार स्वच्छता का कार्य कर रही है। सभी कर्मचारियों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सैनिटाइजर्स, मास्क, ग्‍लव्‍स और सुरक्षा चश्मे दिए जाते हैं। सतह के संपर्क से बचने के लिए आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के माध्यम से अटेंडेंस दर्ज की जाती है। परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रोज स्क्रीनिंग की जा रही है और किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर उसे घर भेज दिया जाता है और सेल्‍फ-क्‍वारंटाइन होने का अनुरोध किया जाता है। गर्भवती महिलाओं, क्रेच सुविधा लेने वाली माताओं और संदिग्‍ध कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। फैसिलिटी के भीतर और यात्रा के दौरान भी कर्मचारियों के बीच एक अनिवार्य 1 मीटर की दूरी का पालन किया जा रहा है। व्यक्तिगत रूप से टीम की बैठकों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उनकी जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त, इस बीमारी को नष्ट करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कर्मचारियों ने किसी भी लक्षण या सकारात्मक मामलों की तुरंत रिपोर्ट की है या वे या उनके परिवार के सदस्य संपर्क में आए हैं, इस बारे में एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अलावा, कंपनी ने अन्य विशेष उपाय भी पेश किए हैं। इसमें कारखाना परिसर में ठेका कर्मियों को मुफ्त भोजन देने का प्रावधान शामिल है। सिप्ला ने कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कफोर्स के लिए एक विशेष कोविड-19 मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा भी प्रदान की है, जिसमें व्यक्तिगत रूप से 25,000 रुपये की कवरेज के साथ स्वयं और परिवार के सदस्य (पति / पत्नी और दो बच्चे) शामिल हैं।
रोगियों की देखभाल :
कंपनी व्यवसाय की निरंतरता सुनिश्चित कर रहा है, ताकि इस कठिन समय में रोगियों के लिये जरूरी दवाओं का उत्पादन और वितरण जारी रहे। सिप्‍ला ने फार्मेसीज और स्वास्थ्यरक्षा संस्थानों से विभिन्न उपचारों के लिये जरूरी दवाएं प्राप्त करने में रोगियों की मदद के लिये एक टोल-फ्री हेल्पलाइन भी लॉन्च की है।
समुदाय की देखभाल :
समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए, कंपनी ने ऐक्‍शनएड इंडिया के साथ सहयोगकिया है ताकि सिप्‍ला डिपो के आसपास रहने वाले जरूरतमंद 100 परिवारों की भलाई सुनिश्चित की जा सके। इसके हिस्‍से के तौर पर, कंपनी ने कुल 108 राशन किट का वितरण किया है। कंपनी सामानों के परिवहन में संलग्‍न लंबी दूरी के ट्रक चालकों को भी सहयोग कर रही है और उन्‍हें राशन किट्स बांटी गई हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर