तुगलकबाद झुग्गी अगिन काण्ड मे दिल्ली सरकार उचित मुआवजा दे : नीरज तिवारी
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, (विनोद तकिया वाला) नई दिल्ली। तुगलकाबाद झुग्गियों में लगे भीषण अग्नि से लगभग 250 परिवारों के जीवन में आग लग गई है अंधेरा छा गया है आम तौर पर दिहाड़ी मजदूर, गरीब, गुरबा, और अत्यंत आर्थिक कमजोर लोगो के घरों में आग लग गई है जिनसे उनका जीवनिपयोगी साजो सामान कपडे ,अनाज सबकुछ जल कर भष्म हो गया है भाजपा दिल्ली प्रदेश झुग्गी झोपड़ी सेल के प्रभारी नीरज तिवारी ने पीड़ितों से मुलाकात की और प्रभावित झुग्गियों का दौरा किया और यथासंभव व्यक्तिगत प्रयास से कुछ लोगों को मदद की साथ ही दिल्ली सरकार से मांग किया कि प्रभावित परिवारों यथा शीघ्र राहत राशि प्रदान किया जाए और अग्निकांड के लिये दोषी लोगों को दंडित किया जा। श्री तिवारी ने कहा कि पहले से ही लोकडाउन्न कि समस्या में जूझ रहे आर्थिक तंगी के बीच ये अग्निकांड उनके लिए अभिशाप बनकर आया है. अभी तक दिल्ली सरकार के किसी नुमाइंदे ने वहां के लिए कोई प्रयास नहीं किया है उन्होंने मांग किया कि यथाशीघ्र पीड़ितों को मुआबजा दिया जाय और तत्काल राहत राशि दी जाय ताकि उनका जीवन पटरी पर आ सक।
Comments