2 साल का हुआ हेलो, सितारों वाली लाइव परफॉर्मेंस के साथ मनाया जाएगा उत्‍सव


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 09 जून 2020, नई दिल्ली। भारत का अग्रणी रीजनल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म हेलो 06 जून, 2020 को अपनी दूसरी सालगिराह मना रहा है। इस अवसर पर यह एक सितारों भरी डिजिटल एनीवर्सरी पार्टी #HeloStarLiveParty का आयोजन कर रहा है। इस मनोरंजक कार्यक्रम के हिस्‍से के रूप में 9 भारतीय भाषाओं के 43 सेलेब्रिटीज अपने आधिकारिक हेलो हैंडल्‍स से परफॉर्म करेंगे और अपने प्रशंसकों से बातचीत करेंगे। 6 से 8 जून तक शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक, हेलो यूजर्स लोकप्रिय बॉलीवूड कलाकारों जैसे अनन्‍या पांडे, परिणीति चोपड़ा, श्रुति हसन, तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर, तमन्‍ना और क्षेत्रीय सुपरस्‍टार सोनाली कुलकर्णी, मीमी चक्रवर्ती, सोनिया मान, अनु सिथारा, श्रया सरन आदि के लाइव सेशन का जमकर लुत्‍फ उठा सकेंगे। 
#HeloStarLiveParty प्रशंसकों को उनके पसंदीदा कलाकारों के साथ उनके लाइव सेशन के दौरान बातचीत करने का एक विशेष अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा, हेलो यूजर्स को #HeloPeKhelo बैनर के माध्‍यम से लकी ड्रॉ में भाग लेकर आकर्षक उपहार जीतने का भी मौका मिलेगा। यूजर्स को उनकी व्‍यक्तिगत #HeloJourney की याद दिलाने के लिए, प्‍लेटफॉर्म पर एक अद्वितीय #PowerOf2 इन-एप फीचर को पेश किया गया है। यह कस्‍टोमाइज्‍ड फीचर यूजर्स को उनके सबसे ज्‍यादा पसंद किए गए पेज, लोकप्रिय पोस्‍ट, उनके एकाउंट पर कुल इंटरेक्‍शन सहित कई रोचक जानकारी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, हेलो ने अपनी 2 साल की यात्रा को दिखाने के लिए एक स्‍पेशल वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में अनन्‍या पांडे, श्रुति हसन, श्रया सरन, मीमी चक्रवर्ती और योयो हनी सिंह जैसे लोकप्रिय कलाकारों से लेकर मोहम्‍मद कैफ, एस. श्रीसंथ और प्रियम गर्ग जैसे क्रिकेटर्स व सरकारी अधिकारी सहित कई प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों को दिखाया गया है, जिन्‍हें इस अवसर पर अपना प्‍यार और समर्थन प्रदान करते हुए देखा जा सकता है। 



इस अवसर पर बोलते हुए, रोहन मिश्रा, प्रमुख, हेलो ने कहा, “पिछले दो सालों की यात्रा बहुत ही रोमांचक रही है। हमें गर्व है कि हेलो न केवल भारत का अग्रणी रीजनल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के रूप में उभरा है, बल्कि हम सभी क्षेत्रों और भाषाओं के बहुत सारे यूजर्स और प्रमुख हस्तियों के लिए एक भरोसेमंद प्‍लेटफॉर्म के रूप में विकसित हुए हैं। हमारी आत्‍मीयता और समानता ने हमें अपने यूजर्स और समुदाय के साथ गहराई से जुड़ने में सक्षम बनाया है और हम अपने इन्‍नोवेटिव कंटेंट पेशकश, सेलेब्रिटी इंगेजमेंट, अभियानों और इन-एप फीचर्स के माध्‍यम से उनके लिए यादगार अनुभव निरंतर प्रदान करते रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “हम अपने यूजर्स के साथ, निरंतर बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे, हम भारत में एक बेहतर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म बनाने में महत्‍वपूर्ण योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसा करते हुए, हम अपना ध्‍यान अपने क्रिएटर ईको-सिस्‍टम को सशक्‍त बनाने, प्रभावकारी सामाजिक पहलों और हमारे समुदाय की रचनात्‍मकता को एक साथ लाने पर केंद्रित करेंगे। हमारी इस सफलता में हमारे भागीदारों, यूजर्स, क्रिएटर्स और अन्‍य प्रतिभागियों प्रत्‍येक का बड़ा योगदान है और हेलो में उनके भरोसे और समर्थन के लिए हम उनका धन्‍यवाद करते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर