भाजपा प्रवक्ता द्वारा संचालित कम्यूनिटि किचन का समापन, बाँट चुके 207015 पैकेट
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 02 जून 2020, नोएडा। कोरोना के खिलाफ जब देश जूझ रहा है तो कुछ ऐसे भी कोरोना वॉरियर हैं जिन्होंने नोएडा जैसे शहरों में प्रवासी मजदूरों और आवारा पशुओं के खाने का ख्याल रखा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपनी (दोस्त) संस्था के माध्यम से शहर में लाखों भूखों को भोजन उपलब्ध करवाया और सड़क पर घूम रहे कुत्तो और गायों के चारे का प्रबंध करवाया है। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने 28 मार्च सेक्टर 2 में पहले कॉम्युनिटी किचन की स्थापना करके भोजन बनवाने का कार्य शुरू किया। नोएडा में रहने वाले कई युवाओं ने इसमें वॉलिंटियरी के रुप एवं संस्थाओं ने सहयोग दिया।
28 मार्च से लेकर आज तक गोपाल कृष्ण अग्रवाल दो लाख सात हजार से ज्यादा फूड़ पैकेट और पाँच लाख से अधिक रोटियां लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को निशुल्क बाट चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान भूखमुक्त नोएडा ( हंगर फ्री नोएडा) मुहिम के तहत उन्होंने जहां भी जरुरत हुई वहां लोगों की मदद की है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हमने नोएडा में दो अन्नपूर्णा कॉम्युनिटी किचन की स्थापना की जिसने लाखो जरुरतमदों की भोजन उपलब्ध करवाया गया। इसमें दो कॉम्युनिटी किचिन के अलावा सहभागिता मॉडल के तहत ‘हंगर फ्री नोएडा’ के लिए लॉटस बिल्यॉवार्ड और पार्श्वनाथ स्रिस्टी , सिल्वरसिटी , ओमेस्क स्पा के निवासियों ने भी अपने घरों से खाना बनाकर दिया जिसकों जरुरतमंदों में बांटा गया । करीब पाँच हजार से अधिक फूड पैकेट रेज जरूरतमंदों को दिये गये।
एनीमल केयर के तहत उनकी टीम स्ट्रीट ड़ॉग्स और गायों का भी लगातार ख्याल रख रख रही है । एनीमल केयर के तहत दो सौ कुत्तों को कम्यूनिटि किचन से खिचड़ी बनाकर विभिन्न सेक्टरों में जाकर दिया जा रहा है तथा गायों के लिए श्रीजी गौसदन ने चारे की समुचित व्यवस्था कर रही है।
कोरोना कवच प्रकल्प के तहत विभिन्न घरों से चादर इकठ्ठा करके, उन्हें सैनेटाइज करके 1 लाख फेसकवर महिलाओं द्वारा ( इसमें तीन किनर भी सम्मिलित है) सिलाई केन्दों से तैयार करके जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरे प्रकल्पों में लगभग 63 लोगो को सीधा कोरोना के समय रोजगार दिया गया।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा पूरे लॉकडाउन के दौराना एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई जिस पर कॉल करके लोग सहायता प्राप्त कर सकते है। अभी तक हेल्प डेस्क पर 350 से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। जिसमें सूखा राशन की आवश्यकता, दवाईयों की आपूर्ति, और प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जैसे कार्य शमिल है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन और नॉएडा अथॉरिटी का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
आज कम्यूनिटि किचन का आखिरी दिन है। हम 4000 छोटी जेल सेनिटाईजर बॉटल, 200 मेडिकल PPE किट और 5000 फेसकवर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक ओहरी को प्रदान कर रहे है।
विशेष उपस्थिति श्री अरुण कुमार सिंह CDO और श्री के के अग्रवाल जी (OSD) नोएडा ऑथोरिटी। इस कार्य में दोस्त टीम सुरज सुधाकर, राजीव वेंकेट, वैभव , सोनाली अग्रवाल, और माधव का विशेष सहयोग रहा। सभी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन एवं धन्यवाद किया गया। लॉकडाउन को ध्यान में रख कर कोई सामूहिक अभिनन्दन कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
Comments