हमीरपुर के विद्यालय मे हुई निगरानी समिति की बैठक


शब्दवाणी समाचार, वीरवार 11 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोविड 19 कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए आज कस्बे के प्राथमिक विद्यालय फत्तूबाबा वार्ड नं सात मे वार्ड सभासद सावित्रि देवी की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे कहा गया कि वार्ड में बासर से आये प्रवासियों पर कडी नजर रखी जाये।साथ ही बाहर से आये लोगों की जांच करा कर उन्हे होम क्वारंटीन रहने के लिए कहा जाये और कोविड 19 के बढते हुए प्रकोप के प्रति जागरूक किया जाये।तथा विशेष रूप से यह देखा जाये कि बाहर से आने वाले व्यक्ति वार्ड में किसी के सम्पर्क मे न आने पायें।अगर कोई होम क्वारंटीन का व्यक्ति वार्ड में घूमता मिलता है तो इसकी जानकारी वार्ड मेम्बर को दें उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान वार्ड सभासद सावित्री देवी,वार्ड नं सात से सम्बंधित आंगनबाडी सकीना और रजनी,सफाई कर्मचारी चंद्र शेखर,तथा कोतवाली पुलिस की ओर से देवेश सिंह मौजूद रहे।बैठक की व्यस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सईद सिददीकी ने की।इस दौरान विद्यालय में वार्ड वासी भी मौजूद रहे।बैठक में मोहम्मद सईद सिददीकी ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा साथ ही सभी के हाथ सैनेटाइज कराने का काम किया।साथ ही बताया कि इस बीमारी का अभी कोई कारगर इलाज नहीं है।इसलिए एहतियात बरतने से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया