हमीरपुर में एस.डी.एम.किया निगरानी समिति का निरीक्षण


शब्दवाणी समाचार, सोमवार 01 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना से बचाओ के लिए नगर पालिका द्वारा बनाई गई निगरानी समितियों की जांच और समीक्षा कर एस.डी.एम.मौदहा अजीत परेश ने आवश्यक दिशानिर्देश दिये।निगरानी समीतियों का एसडीएम व नगरपालिका ई.ओ.द्वारा निरिक्षण किया गया।आप नगर के वार्ड नं एक मे निगरानी समीति का निरिक्षण कर एसडीएम मौदहा ने अन्य प्रदेशों से आये लोगों का डाटा एंट्री करने का आदेश दिया और कहा कि निगरानी समिति ऐसे लोगों को चिंहित करके उन लोगों को होम कोरोंटाईन करने की सलाह दे।एसडीएम अजीत परेश व ई.ओ.राजेश वर्मा ने वार्ड के एक प्रवासी मजदूर के घर जा कर निरिक्षण भी किया और उन लोगों से बात करके उन्हें हिदायत दी के 21 दिन का होम कोरोंटाईन करें इस दौरान न अपने घर वालों से मिले और न ही किसी परिचित या पडोसियों से भी नहीं मिलना जुलना हैं।जब 21 दिन पूरे हो जाये तो फिर आप किसी से भी मिल जुल सकते है।सभासद महेश कुमार मन्ना,आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह डॉक्टर मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद इस्लाम आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी